महात्मा गाँधी सद्भावना स्थल के लिए प्रत्येक दिन तीन साल तक चार समाचार पत्रों कि व्यवस्था : बीडीओ



हनवारा / गोड्डा : महागामा बीडीओ द्वारा महात्मा गांधी सद्भावना स्थल के लिए प्रत्येक दिन चार समाचार पत्र, दैनिक जागरण,हिंदुस्तान, प्रभात खबर,द हिन्दू अख़बार तीन साल के लिए व्यवस्था किया गया है। ज्ञात हो की महागामा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश के अथक प्रयास से ग्राम पंचायत बसुआ के14वें वित्त आयोग मद से निर्मित ग्रामीण प्रतीक्षालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के  150 वें जन्म दिवस पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण महागामा विधायक दीपिका पाण्डे सिंह के द्वारा किया गया है।

जिस कार्य को करने में महागामा प्रखण्ड परिवार की अहम भूमिका निभाई गई हैं। हालाँकि लोगों का कहना है कि अभी तक गोड्डा जिले भर ऐसा पहल किसी के द्वारा नही किया गया है लेकिन महागामा प्रखण्ड प्रशासन की टीम ने कर दिखाई हैं। यह गौरान्वित की बात है। जिससे कि जिले भर में इसकी चर्चा हो रही है।

ज्ञात हो कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का प्रतिमा को झारखण्ड के चर्चित शिल्पकार श्याम विश्वकर्मा ने तैयार किया है। महागामा ब्लाक राज्य के लिए एक मॉडल ब्लाक के रूप में विकसित हो रहा है।

- जावेद अख्तर, उजागर मीडिया ब्यूरो। 
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें