हनवारा: दो मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में दो व्यक्ति घायल

हनवारा: स्थानीय थाना क्षेत्र के खैरटीकर (मदरसा) के समीप रविवार को दो बाइक सवारों के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों का पहचान आरिफ आलम ग्राम ताहिरपुर थाना धोरैया निवासी बताया जा रहा है।

 वहीं दूसरे घायलों का पहचान हनवारा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी निवासी के रूप में की गई हैं।घटना घटने के आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हुई जिसके सहयोग से निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। 

घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं दोनों घायलों का प्राइवेट क्लिनिक में प्राथमिक उपचार  कराने के उपरांत विशेष इलाज के लिए रेफरल अस्पताल महागामा रेफर कर दिया गया। 

बताया जाता है कि ताहिरपुर गांव निवासी आरिफ आलम अपने रिश्तेदार के यहां से घर वापस लौट रहा था,तभी विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। 

जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उससे इलाज के लिए निजि क्लिनिक में लाया।मालूम हो कि मदरसा के समीप पुल के पास सड़क पर गड्ढे होने के कारण कई बार घटना हो चुकी हैं।

पुल के पास गड्ढे होने के कारण एक माह पूर्व एक किशोरी की मौत भी हो गई थी।कहीं जाय तो इनदिनों हनवारा क्षेत्र की सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हालत में है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।इसीलिए यह सड़क आने वाले दिनों में बड़ी घटनाओं को आमंत्रित कर रही हैं।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें