हनवारा: महागामा प्रखंड अंतर्गत विश्वासखानी पंचायत के नरोत्तमपुर गांव में महागामा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दीपिका पांडे सिंह के द्वारा छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभा भवन का उद्घाटन किया गया।
सभा भवन विधायक निधि से बनाया गया है जिसका लागत लगभग 2 लाख 70 हजार का था। उदघाटन करने के बाद दीपिका सिंह पांडे ने कहा कि जहां भी जरूरत होगा मैं हर कार्य को पूरा करूंगी यह मेरी पहली कर्तव्य है कि मैं हर गरीब वर्ग के लोगों को खुश देखना चाहती हूं।
वहीं छठ पूजा के अवसर पर सभी ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिया। उद्घाटन समारोह में कांग्रेस के नेता दिवाकर सिंह ने कहा कि माननीय विधायक दीपिका पांडे सिंह का काफी सराहनीय कार्य है इस कार्य के लिए ग्रामीण बहुत ज्यादा खुश हैं।
ग्रामीणों ने सभा भवन की कार्य करवाने के लिए विधायक को धन्यवाद दिया। इस उद्घाटन समारोह में धर्मेंद्र पासवान,दिवाकर सिंह,उमेश पासवान,दीपक सिंह, कटकुल सिंह लगभग सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें