अल्पसंख्यक समुदाय में टीकाकरण के प्रति जबरदस्त दिखा उत्साह


हनवारा: महागामा प्रखंड के विशुद्ध अल्पसंख्यक गांव में से एक एवं प्रखंड मुख्यालय से काफी दूर सड़क विहीन गाँव एवं दुर्गम क्षेत्र के रूप में चर्चित परसा पंचायत अंतर्गत विक्रमपुर गांव में वैश्विक महामारी कोविड-19 के विरुद्ध लड़ने के लिए कोरोना टीकाकरण किया गया। सुबह से ही अल्पसंख्यक महिलाओं, नौजवानों एवं विरुद्ध लोगों का तांता लगा रहा। 

टीकाकरण शुरू होने से टीकाकरण के पूर्व संकुल स्तरीय नोडल पदाधिकारी मोहम्मद सुलेमान जहांगीर आजाद,उत्कर्मित मध्य विद्यालय विक्रमपुर के प्रधानाध्यापक अब्दुल गफ्फार सहायक शिक्षक हदीस आलम, मोहम्मद नईम उद्दीन ,मोहम्मद जहांगीर, मध्य विद्यालय परसा बालक के प्रधानाध्यापक अरशद हुसैन मध्य विद्यालय परसा कन्या के नौशाद आलम एवं मोहम्मद अजीमुद्दीन संजय कुमार शिवनारायण महोली राजेश्वर हेमबरम , जिला परिषद सदस्य (महागामा पश्चिमी) नगमा आरा  एवं उनके प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान के द्वारा सघन जागरूकता अभियान चलाया गया।

 अब्दुल मन्नान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र सुरक्षित हथियार है। आप बेफिक्र होकर टीकाकरण लगवाएं और अपने परिवार, गांव एवं राष्ट्र को सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका निभाए। 

विक्रमपुर में कुल 110 ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया। एमपीडब्ल्यू गुलाम मुर्तजा, मोहम्मद तोहिद आलम, जयमाला कुमारी, रामेश्वर टूडू आंगनबाड़ी सेविका नजमुन्निसा , संजीदा खातून और डीलर  तेजस्विनी क्लब  की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें