जीएम इंचार्ज ने किया आईसीसी ऑब्जर्वर डॉ. आर.सी. कुंटिया से शिष्टाचार भेंट

 


गोड्डा: महागामा स्थित राजमहल हाउस में जीएम इंचार्ज ने इंडियन नेशनल कांग्रेस कमेटी (आईसीसी) के ऑब्जर्वर एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आर.सी. कुंटिया से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री भी मौजूद रहीं। मुलाक़ात के दौरान संगठनात्मक गतिविधियों, क्षेत्रीय विकास और आम जनता की समस्याओं पर चर्चा हुई।

बैठक में विशेष रूप से रोजगार सृजन, किसानों की स्थिति, बुनकरों की समस्याओं और स्थानीय व्यापारियों की दिक्कतों पर विस्तार से बातचीत की गई। डॉ. कुंटिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर हमेशा सजग रहती है और संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय स्तर पर संगठन को और सक्रिय बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता गांवों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना और गरीब तबके तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। जीएम इंचार्ज ने भी अपने विचार रखते हुए क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने की आवश्यकता जताई।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें