मंत्री ने महागामा में व्यापारियों और बुनकरों से किया सार्थक संवाद

 

संवाद करती ग्रामीण विकास मंत्री

गोड्डा (महागामा): महागामा स्थित ऊर्जानगर के राजमहल हाउस में रविवार को व्यापारियों और बुनकरों के साथ एक सार्थक संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस बैठक में एआईसीसी प्रभारी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद रामचंद्र खूंटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य महागामा क्षेत्र की आर्थिक प्रगति, व्यापारिक समस्याओं और पारंपरिक उद्योगों की संभावनाओं पर चर्चा करना था। बैठक में खास तौर पर भगैया सिल्क को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने पर जोर दिया गया। स्थानीय बुनकरों ने अपनी चुनौतियों को साझा किया, वहीं व्यापारियों ने नगर क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़ी समस्याओं और बुनियादी सुविधाओं की कमी पर प्रकाश डाला।

महागामा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से आग्रह किया कि वे समय निकालकर चेम्बर के प्रतिनिधियों से मिलें और समस्याओं के समाधान पर सीधी चर्चा करें। बैठक में यह सहमति बनी कि व्यापार और पारंपरिक उद्योगों को सशक्त बनाने के लिए ठोस पहल की जाएगी, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को सम्मान और क्षेत्र की आर्थिक उन्नति संभव हो सके।

इस अवसर पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मदन भगत, सचिव विभूति रंजन सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि सरकार और व्यापारी मिलकर आगे बढ़ें तो महागामा क्षेत्र व्यापार और उद्योग के नए आयाम स्थापित कर सकता है।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें