गुमशुदा की तलाश, अगर किसी को मिले तो जरूर परिवारवालों तक पहुंचाएं



गोड्डा : भागलपुर जिला के सनोखर थाना क्षेत्र के सिलहन खजुरिया पंचायत के बेलडीहा गांव निवासी भूदेव यादव के 24 वर्षीय पुत्र दुलार यादव आंवला से 15 06.2021 हिमगिरि एक्सप्रेस से जसीडीह जंक्शन पर सही सलामत उतर गया था। 

जसीडीह बस स्टैंड पर से अपने घर बेलडीहा के लिए बस पकड़ने के आया था उस समय तक अपने परिवार से बातचीत किया गोड्डा भी पहुंच गया। लेकिन अभी तक अपने गांव बेलडीहा नहीं पहुंचा है। 

साथ ही उसका मोबाइल फोन स्वीच आफ बता रहा है। परिजन काफी परेशान है। अपने स्तर से हर जगह अपने रिश्तेदारों के वहाँ खोजबीन भी किया गया लेकिन कहीं से कोई अता पता नहीं चल सका है। 

अगर किसी भी व्यक्ति को इस युवक के बारे में पता चले तो कृपया इस नंबर पर सूचना दे। 7970756183.9315529136. 7667138220 

इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक भेजने की कृपा करें ताकि युवक की पता चल सके एवं अपने परिवार के पास पहुंच सकें।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें