गोड्डा: हनवारा थाना क्षेत्र के बैरिया के पास स्थित एक धान गोदाम में मंगलवार को महागामा प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में एफसीआई चावल बरामद किया है। महागामा बीडीओ सोनाराम हांसदा, सीओ खगेन महतो और एमओ संजीव कुमार के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में एक ट्रक (जेएच 10 डीबी 7238) और एक पिकअप वैन (बीआर 51 जे 1584) से चावल लदा पाया गया। दोनों वाहनों को जब्त कर हनवारा थाना की अभिरक्षा में रखा गया है।इस दौरान महागामा थाना प्रभारी व हनवारा थाना प्रभारी ध्रुव कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे।छापेमारी के दौरान गोदाम संचालक घनश्याम साह मौके से फरार हो गया।
अधिकारियों ने उसके लौटने का काफी देर इंतजार किया, लेकिन उपस्थित न होने पर कार्रवाई आगे बढ़ाई गई। महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी के निर्देश पर गोदाम को सील कर दिया गया तथा गोदाम परिसर के पास पुलिस बल की तैनाती का आदेश दिया गया।प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार जब्त किया गया चावल सरकारी योजना के तहत मिलने वाले एफसीआई स्टॉक का प्रतीत होता है। ऐसे में अवैध भंडारण और अवैध परिवहन की आशंका मजबूत हो गई है।
मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और गोदाम संचालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।कार्रवाई की खबर फैलते ही इलाके के अन्य गोदाम संचालकों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि खाद्यान्न की कालाबाज़ारी और अनुचित भंडारण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
क्या कहते हैं महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी👇
“सूचना मिल रही थी कि चावल की कालाबाज़ारी की जा रही है। इसी आधार पर पदाधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया। जांच के दौरान गोदाम संचालक फरार हो गए और उनकी पत्नी से कागजात मांगे गए, लेकिन कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इसी कारण गोदाम को सील कर दिया गया है साथ ही चावल से लदे एक ट्रक और पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। मामले में गहन जांच की जा रही है।
-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट


0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें