महिला से दु*ष्कर्म करने व धम*की देने वाले आ*रोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जे**ल


फ़ोटो-आरोपी बाबर अंसारी

गोड्डा:शनिवार को हनवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ दुष्कर्म एवं जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी बाबर अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी ग्राम नरैनी, थाना हनवारा, जिला गोड्डा का निवासी बताया गया है। यह कार्रवाई थाना कांड संख्या 58/25 के तहत की गई है।

थाना प्रभारी धुरुव कुमार ने बताया कि पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 एवं 351(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने महिला को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया और घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच शुरू कर दी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया तथा सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


-ब्यूरो रिपोर्ट,जावेद रजा

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें