बसंतराय- प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतराय के निर्देश पर बसंतराय थाना में आज शाम प्रखंड छेत्र के उलेमाओं से बैठक कि गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद यादव ने कि।मौजूद उलेमाओं से थाना प्रभारी ने बकरीद का पर्व शालीनता एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने को कहा।
उन्होंने कहा आप अपीने मुस्लिम समाज का मार्गदर्शन करते हैं ।मुस्लिम समाज आप लोगों के बातों को मानता है।इस लिए आप अपने समाज को यह संदेश दीजिए कि कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है। जिनको लेकर लोग बकरीद की नमाज अपने घरों में ही पढ़े सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
तथा बाजार में मास्क लगाकर निकले। साथ ही बकरीद पर्व में गोवंशिय पशु की कुर्बानी ना करें। जिन से समाज का माहौल खराब हो। मौजूद उलेमाओं ने भी हामी भरते हुए यह भरोसा दिलाया कि बकरीद की नमाज घर में ही पढ़ेंगे। बैठक में प्रखंड क्षेत्र से आए मौलाना सुफियान, मौलाना समीम, मौलाना तस्लीम, मौलाना सरफराज एवं मौलाना शाहनवाज मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें