जमीन विवाद में हुए हत्या मामलें में 21लोग नामजद,पुलिस ने पांच आरोपितों को किया गिरफ्तार



गोड्डा: हनवारा थाना क्षेत्र के परसा गांव में शनिवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। मामलें में 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया गया है। मृतक शिक्षक हिदायत अली को रविवार शाम परसा गांव के कब्रिस्तान में नम आंखों से सुपुर्द ए खाक किया गया। वहीं इस घटना में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच आरोपितों में से मो.अली (35)  पिता मु० शरीफ, मो. शरीफ (65) पिता स्व लतीफ, मो.अतहर (45)पिता मु. शरीफ, अब्दुल रजाक (40)पिता शेख शिफरात और जफरूल उर्फ जफर (40) पिता शरीफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना में प्रयुक्त एक कुदाल और दो लाठी भी पुलिस ने जब्त की है।

 गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में जमीन विवाद को लेकर लंबे समय से चल रही रंजिश का मामला सामने आया है। एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

 छापामारी टीम में इंस्पेक्टर महागामा उपेंद्र महतो, थाना प्रभारी हनवारा राजन कुमार, महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, थाना प्रभारी बलबड्डा अमित मार्की, थाना प्रभारी ललमटिया रौशन कुमार, मेहरमा थाना के सत्यदीप, एएसआई हनवारा थाना विजय राम एवं सशस्त्र बल शामिल थे। वहीं गौरतलब हो कि इधर सुपुर्द ए मिट्टी में क्षेत्र के लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी साथ ही हर कोई के जुबान पर बस एक ही बात था कि एक भोले भाले शिक्षाविद का हत्या कर के कातिल को क्या मिल गया। हालांकि इस मामलें में मृतक के भाई की स्थिति गंभीर बनी हुई है।जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।


वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है, छोटे छोटे बच्चे को देख देख कर मृतक की पत्नी बार बार रो रो कर बेहोश हो जा रही थी। मृतक हिदायत अली ने अपने पीछे पत्नी एक बेटी और एक बेटा सहित बुजुर्ग माता पिता को छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया। साथ ही पूरा गांव का माहौल गमगीन हो गया है, पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस छावनी में तब्दील है और पुलिस बल  लगातार कैंप कर रही है।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें