ब्यूरो रिपोर्ट
गोड्डा: हनवारा थाना क्षेत्र के एक गांव से मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। 9 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ गांव के ही एक युवक ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बहला फुसलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।
घटना बीते रविवार की देर शाम की बताई जा रही है। जहां गांव के ही एक युवक ने नाबालिग बच्ची के साथ बहला फुसलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते रविवार को देर शाम 9 वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही एक युवक ने बहला फुसलाकर बहियार ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। लेकिन युवक अपने हवस के सामने मासूम बच्ची के ऊपर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाते रहा। आरोपी खून से लथपथ नाबालिग को छोड़ कर वहां से फरार हो गया।
पीड़िता किसी तरह रेंगते हुए अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजन यह खबर सुनते ही सन्न रह गए। परिजनों ने घटना की जानकारी युवक के पिता को बताई, उन्होंने पहले उनकी बातों पर यकीन ही नही किया। फिर बाद में जब उनके घर पर जा कर देखे तो बात में सच्चाई थी।
हालांकि बताया जा रहा है पहले सुलह समझौता करने की खूब कोशिश की गई लेकिन परिजन नही माने और मामले की जानकारी हनवारा थाना को दी और नाबालिग की माँ ने हनवारा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। इधर हनवारा पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी और उक्त दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दिया।और नाबालिग का मेडिकल जांच कराने गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया गया।
क्या कहते हैं महागामा एसडीपीओ
-शिव शंकर तिवारी
●वहीं इस सम्बंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा शिव शंकर तिवारी ने बताया कि घटना को लेकर हनवारा थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है एवं नाबालिग का मेडिकल जांच कराने भेज दिया गया।
क्या कहते हैं हनवारा थाना प्रभारी
रौशन कुमार
●वहीं हनवारा थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि नाबालिग के माँ के आवेदन पर कांड संख्या 7/23 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया हैं। साथ ही नाबालिक का मेडिकल जांच कराने गोड्डा सदर अस्पताल भेज गया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें