कुख्यात अपराधी सूर्या हांसदा का पुलिस मुठभेड़ में कैसे हुआ एनकाउंटर,पढ़े पूरी खबर

 

सूर्या हांसदा का फाइल फोटो

गोड्डा:गोड्डा जिले में पुलिस और कुख्यात अपराधी सूर्य नारायण उर्फ सूर्या हांसदा के बीच हुई मुठभेड़ में सूर्या हांसदा ढेर हो गया। सूर्या हांसदा न सिर्फ एक पूर्व भाजपा नेता था, बल्कि रंगदारी, डकैती, लूट, मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर आपराधिक मामलों में नामजद था। पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, वह पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था और गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज और आसपास के जिलों में उसके आतंक के किस्से आम थे।सूर्या हांसदा जेवीएम,JLKM जैसे पार्टी के नेता भी रह चुके है।

जानकारी के अनुसार,रविवार शाम पुलिस देवघर से विशेष अभियान चलाकर सूर्या हांसदा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसकी मां ने भी मीडिया के सामने सूर्या की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ में सूर्या से उसके छुपाए गए हथियारों के बारे में जानकारी हासिल की। उसकी निशानदेही पर सोमवार को गोड्डा पुलिस टीम उसे ललमटिया जंगल के एक गुप्त ठिकाने पर ले गई, जहां उसने कथित रूप से हथियार छिपा रखे थे।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हथियार बरामद करने की कार्रवाई के दौरान सूर्या ने अचानक पुलिस पर धावा बोल दिया और मौका पाकर पुलिस का हथियार छीनने की कोशिश की। इसी अफरा-तफरी में उसने जंगल के भीतर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे बार-बार आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी,लेकिन उसने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। मजबूरन पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी,जिस मुठभेड़ में उनकी मौत हो गई।इस दौरान पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किया है। मौत के ललमटिया जंगल पुलिस के छावनी में तब्दील हो गया।


बताया जाता है कि सूर्या हांसदा का आपराधिक इतिहास लंबा था। वह कई वर्षों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और उस पर कई थानों में मामले दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी और मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल ले जाया गया है।जहां सूर्या हांसदा के परिवार वाले भी पहुंचे हैं।और कई तरह की जानकारी मीडिया के सामने रख रहे हैं।


वहीं गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार इस मामले की विस्तृत जानकारी और पूरी मुठभेड़ की टाइमलाइन आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साझा की जा सकती हैं। पुलिस का कहना है कि सूर्या के मारे जाने से इलाके में आपराधिक गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ेगा और लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया


Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें