नदी में डूबने से 9 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

 

मृतक के घर पर परिजनों से पूछताछ करती बसंतराय थाना की पुलिस
मृतक के घर पर परिजनों से पूछताछ करती बसंतराय थाना की पुलिस

गोड्डा: लगातार दो दिन से हो रहे हैं मूसलाधार बारिश के कारण झारखंड बिहार के कई नदियों उफान पर है।लगातार हो रहे बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी बीच गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र अंतर्गत लैथा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है,जहां एक मासूम बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान लैथा गांव निवासी मु० असलम के 9 वर्षीय पुत्र मु०अरहम के रूप में हुई है।


जानकारी के अनुसार,रविवार की दोपहर अरहम गांव के समीप बहने वाली गोरंटिया नदी में नहाने के लिए गया था। इसी दौरान वह गहराई का अंदाज़ा नहीं लगा सका और अचानक गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन के बाद बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाला।उसके बाद पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बसंतराय पुलिस दल बल के साथ पहुँची और मामलें की जानकारी ली।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर,प्रशासन की ओर से भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।



दरअसल अरहम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और उसे तीन बहनों का भाई होने का सौभाग्य प्राप्त था। उसकी असामयिक मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भी मातम का माहौल है और लोग इस घटना से स्तब्ध हैं।



इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर बारिश के मौसम में जलस्रोतों में नहाने के दौरान सतर्कता बरतने की आवश्यकता को उजागर कर दिया है।प्रशासन ने नदी तालाब के आसपास नहीं जाने की सलाह दी है।


- जावेद रज़ा, ब्यूरो रिपोर्ट उजागर मीडिया।

Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें