महागामा : महागामा प्रखंड अंतर्गत हसन करहरिया पंचायत के मन्नान करहरिया गाँव में शुक्रवार को 100 केवी का नया ट्रांसफार्मर मिला। जिससे की ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। ग्रामीण काफी उत्सुक थे कि गाँव में नया ट्रासफार्मर मिला अब अँधेरे में रहने से निजात मिल जायेगा।
ज्ञात हो की करीब एक सफ्ताह पूर्व ही गाँव का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिससे की ग्रामीणों को अँधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर थे। साथ ही साथ ग्रामीणों को इस उमस भरी गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को लिखित सूचना दिया था।
ग्रामीणों के सुचना पर विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह ने त्वरित पहल करते हुए ग्रामीणों को नया ट्रांसफार्मर दिलाने का आश्वासन दिया और एक सप्ताह के अंदर 63 केवी का ट्रांसफार्मर बदल कर शुक्रवार को 100 केवी का नया ट्रांसफार्मर दिया गया। 100 केवी का नया ट्रांसफार्मर मिलने से मनान करहरिया वासियों में काफी खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नावेद अख्तर, जरजिश , मिथुन कुमार , हारून, खुर्शीद, बिसू कोड़ा, सिबन कोड़ा एवं शाहनवाज आदि उपस्थित रहे।
- उजागर मीडिया टीम, महागामा।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें