उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ आस्था का महापर्व संपन्न


ब्यूरो रिपोर्ट - जावेद
  गोड्डा: लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व शनिवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। महागामा प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा मंदिर तालाब, केंचुआ चौक बांध,बसुवा पोखर, बिजली ऑफिस तालाब, ऊर्जा नगर मेला मैदान तालाब, लहठी सुंदर नदी, महादेव स्थान शिव मंदिर तालाब, हनवारा गेरुआ नदी ,बर्दभड़ा तालाब, बिसनपुर तालाब सहित अपने अपने घर में कृत्रिम जलकुंड के अलावे विभिन्न जलाशयों में व्रत करने वाली महिलाएं और पुरुष पूजन सामग्री सेब, केला, नारंगी,शरीफा, नारियल, डाफा, ईख, पानी फल के अलावे पकवान टेकवा, पुड़ी को सूप व डाला में सुसज्जित कर छठ घाट पहुंचें। 
इस दौरान कई छठ वर्ती मन्नतें पूरी होने की आस लेकर दंडवत करते हुए छठ घाटों पर पहुंची।शुक्रवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया और शनिवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पर्व संपन्न हो गया। इस दौरान छठ व्रतियों ने सूर्य की पूजा कर के परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
छठ घाटों पर वर्तियों के अलावे परिवार के सदस्यों की भीड़ उमड़ी रही। बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। छठ घाट पर छोटे-छोटे बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे वहीं महिलाएं छठ गीत गा रही थी। 

कोरोना महामारी के बावजूद भी छठ पूजा लोगों ने उत्साह के साथ मनाया। इसी बीच वर्तियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा संपन्न किया। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया। लोगों ने छठ का प्रसाद मांगकर ग्रहण किया।


ज्ञात हो कि आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर जगह जगह चौक ,चौराहे, एवं छठ घाट पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। हनवारा पुलिस भी हनवारा गेरुआ नदी छठ घाट एवं चौक चौराहे पर  तैनात दिखे और पुलिस द्वारा माइकिंग कर कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने,सोशल डिस्टेंस का पालन करने आदि का जानकारी दे रहे थे।

 वहीं महागामा प्रखण्ड क्षेत्र के बर्दभड़ा गांव का तालाब गहरा होने के कारण छठ व्रतियों को त्योहार मनाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वही शम्भू ठाकुर ने कहा कि तालाब गहरा होने के कारण काफी परेशानी हुई है। गहरा तालाब में ऐसा हुआ है कभी कभी छोटा बच्चा डूब जाते हैं। इसलिए मैं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से छठ घाट यहां देने का मांग करते हैं।ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। 
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें