पटना : कहा जाता है गुस्सा परवान चढ़ जाता हैं तो किसी को बक्सा नहीं जाता। इस गुस्से का कुसूर क्या था जो कर डाला दो बच्चे की माँ की हत्या.. जी हाँ आपने सही सुना, पटना जिले के अथमलगोला में एक शख्स ने ऐसे ही कर दिखाया है,जिसे देखकर लोग दंग हो गए है।
गुस्सा से चूर पति ने अपनी ही पत्नी को गोली मार दी। इस घटना में पीड़िता पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।घटना का अंजाम देने के बाद पति ने खुद ही फोन पर पत्नी के मायके में इसकी जानकारी भी दे दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव की घटना
अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव में यह घटना शनिवार की दोपहर हुई। गांव के रहने वाले विजय यादव ने अपनी पत्नी से कहासुनी के बाद उसे गोली मार दी। बताया जा रहा है कि उसने दो गोलियां चलाईं, जिसमें एक पत्नी की आंख के पास लग गई।
इसके थोड़ी देर बाद उसकी पत्नी शोभा देवी (30 वर्ष) की मौत हो गई।घटना के बाद उसने पत्नी के नैहर में फोन कर सूचना दे दी कि उसकी मौत हो गयी। आकर शव ले जाओ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।
कुछ ही घंटे पहले मायके से लेकर आया था घर
मृतका के स्वजनों ने बताया कि आरोपित पति महिला को कुछ ही घंटे पहले उसके मायके से लेकर आया था। महिला का मायका बख्तियारपुर स्थित माधोपुर में है। शोभा छठ पूजा के दौरान अपने मायके गई थी।
आज सुबह पति उसे वापस ले जाने के लिए माधोपुर पहुंचा था। विदाई के क्रम में थोड़ी देर होने से वह नाराज दिख रहा था।
दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया
थाने पर मौजूद परिजनों द्वारा बताया गया है कि शोभा के दो बच्चे थे। कुछ लोगों का कहना था कि तीसरा बच्चा भी होनेवाला था। पुलिस को मौके से एक खोखा बरामद हुआ है। इस बीच पुलिस ने आरोपित के घर में ताला बंद कर दिया है और तहकीकात में जुट गई है। फिलहाल उसके पति की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें