एसपी के निर्देश पर सनोखर थाना प्रभारी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान


 बालकृष्ण कुमार/कहलगांव: एसपी के निर्देश पर सनोखर थाना पुलिस ने सोमवार को महादेव स्थान हाट के समीप  संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दोपहिया वाहनों की जांच किया।
वहीं कुछ वाहन का चालान भी काटा गया। चेकिंग अभियान के दौरान थाना प्रभारी मनिष कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर लगातार सघन चेकिंग अभियान लगाया जा रहा है।

 चेकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क और हेलमेट लगाकर चलने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए विभाग द्वारा दो पहिया वाहन चलाने वाले को हेलमेट के साथ-साथ मास्क पहनना अनिवार्य है।

 नहीं पहनने वाले के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। थाना प्रभारी ने  सभी  लोगों से अपील किया कि महामारी से बचने के लिए मास्क जरूर लगाएं।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें