झारखंड राज्य रसोईया संघ द्वारा अग्रसेन भवन में किया गया प्रेसवर्ता


 गोड्डा: झारखंड राज्य रसोईया संघ जिला कमिटी गोड्डा का दुसरा जिला सम्मेलन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिनांक 20 दिसंबर 2020 को समय 11 वजे से प्रारंभ होगा, उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कामरेड सरोज चौवै(महासचिव, रसोईया संघ बिहार) तथा इस कार्यक्रम के उद्घाटन कामरेड गीता मंडल द्वारा किया जाएगा।

तथा दुमका, देवधर के जिला प्रतिनिधि उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
 सरकार से मांग करती है कि राज्य के सभी सरकारी विद्यालय में काम कर रहे रसोईयाओं को तामिलनाडु सरकार की तरह झारखंड में भी सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।

 जब देश में कोरोना महामारी में विद्यालय में पढ़ने बाले शिक्षकों को वेंतन मिल सकता है तो फिर हम रसोईया को मानदेय क्यों नहीं-? 


    कल सम्मेलन के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा
   माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के समय घोषणा किए थे कि सभी अनुबंध पर काम कर रहे ।

कर्मचारियों को अगर हमारी सरकार बनती है तो सभी को स्थाई करुंगा रहे आज साल बिकने को चला परंतु हम सभी का हालत जस का तशरीफ बना हुआ है/
   झारखंड राज्य रसोईया संघ माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करती है कि मार्च 21 तक अगर राज्य के हम रसोईया का तामिलनाडु सरकार की तरह सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं करतीं हैं।

 तो वो हमलोगों का चरण -बद्ध आन्दोलन चलता रहेगा।
इस प्रेसवर्ता में सुधा जयसवाल, ताला हेम्ब्रम, जया जयंती,तालामय हेम्ब्रम, सुरेश्वर देवी के साथ जिला संयोजक मनोज कुमार कुशवाहा उपस्थित हुए।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें