महागामा: राजमहल परियोजना के उप प्रबंधक सर्वेक्षण अधिकारी साधन धीवर के ऊर्जानगर सी टाइप क्वार्टर नंबर 7/13 में बीते रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
वहीं बताया जा रहा है कि चोरी की घटना में करीब ढाई लाख रुपये की गहने समेत नगदी चुरा ले गए है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गृह स्वामी साधन धीवर 2 दिनों के लिए पैतृक गांव पश्चिम बंगाल जिला बर्दवान बल्लभपुर गए थे।
इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। रविवार की सुबह नौकरानी साफ - सफाई के लिए पहुंची तो देखा कि क्वार्टर के दरवाजे टूटे हुए हैं लोहे की घुंढी जिसमें ताले लगे होते हैं वह भी टूटा हुआ है। कमरा के अंदर का नजारा कुछ और है। सारा सामान बिखरा पड़ा है। गोदरेज के लॉक टूटे हुए हैं।
इसके बाद घटना की सूचना नौकरानी ने आसपास के लोगों के साथ साथ अपने मालिक को दी। घटना का सूचना पुलिस को भी दी गई है पुलिस मौके पर पहुंचक छानबीन की। इसी दौरान गृह स्वामी साधन धीवर भी पहुंच गए उसने कैमरे का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बताया कि घटना में अलमीरा में रखें सोना के गाने 25 ग्राम, चांदी के गहने 500 ग्राम, मोती के हार तीन पीस, चांदी का बना सरस्वती मां की प्रतिमा एवं 40 हजार नगर चोरी हो गई।
गृह स्वामी साधन धीवर ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है। ऊर्जा नगर आवासी कॉलोनी में चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें