महागामा: रेफरल अस्पताल सह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महागामा में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के विलंब से अस्पताल पहुंचने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा कुमारी ने अब्सेंट कर दी गई।
जिससे नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने ओपीडी के सामने धरने पर बैठ गए। स्वास्थ्य कर्मियों का आरोप है कि थोड़ी विलंब के कारण हम लोगों को अब्सेंड किया गया। जबकि हमलोग ओपीडी में रहते हुए मरजेंसी वार्ड के मरीजों को देखते हैं।
इसके अलावे स्वास्थ्य कर्मियों से कई तरह के कार्य लिए जाते हैं। इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नीलिमा कुमारी धरना स्थल पर पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों को समझाया कि यह वार्निंग है। इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होगी।
इसके बाद काफी मान - मनोबल के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना समाप्त किया। धरना करीब 2 घंटे तक चली इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। इससे मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। नीलिमा कुमारी ने बताया कि लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लापरवाह अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अबसेंड किया गया है।
हालांकि यह एक वार्निंग थी अगर इस तरह की लापरवाही आगे से हुई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए टाइम मेंटेन करना होगा चूँकि गोड्डा उपायुक्त भोर सिंह यादव का सख्त निर्देश है कि लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। चिकित्सा प्रभारी के विरुद्ध भी कार्रवाई हुई और उनका वेतन काटा गया है।
इसलिए आप लोग सुधर जाए चुकी पिछले दिनों महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने भी अस्पताल का औचक निरीक्षण की थी। निरीक्षण के दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी के आलोक में यह कार्रवाई की गई।
इधर चर्चा यह भी है कि अस्पताल में सदियों से कुंडली मारे बैठे कुछ स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा राजनीति कर मामले को तूल दिया जाता है ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों को यहां से हटाने की आवश्यकता है नहीं तो इसी तरह छोटी-छोटी बात को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।
-उजागर मीडिया टीम
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें