ताड़र महाविद्यालय में नवनिर्वाचित विधायक पवन यादव का किया गया अभिनंदन



कहलगांव : विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक पवन कुमार यादव का अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को ताड़र महाविद्यालय में बने अतिथि भवन में किया गया l अभिनंदन सम्मान समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने किया l कॉलेज के प्राचार्य द्वारा बुके एवं अंग वस्त्र प्रदान कर विधायक का सम्मान किया गया l अभिनंदन समारोह में सभी वक्ताओं द्वारा नवनिर्वाचित विधायकों की कार्यशैली की सराहना की गई एवं सभी वक्ताओं ने विधायक के तारीफों के पुल बांधे l 

अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित विधायक पवन कुमार यादव ने कहा कि कहलगांव क्षेत्र की सभी जनता कहलगांव के विधायक हैं l उन्होंने  शिक्षा के प्रति समर्पण भाव के लिए महाविद्यालय परिवार की प्रशंसा की l उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करना आसान हो गया है l महाविद्यालय के सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें हर संभव पूरी करने की कोशिश करने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य मेरी पहली प्राथमिकता है l 

विधायक पवन यादव ने बड़ी जीत दर्ज करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए उपस्थित  आमजनों के प्रति आभार व्यक्त किया l मौके पर महाविद्यालय के सभी कर्मचारी, क्षेत्र के अभिभावकगण और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

- बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें