राजेंद्र स्टेडियम उर्जानगर में किया गया प्रथम जोनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन



महागामा : प्रखंड मुख्यालय स्थित राजेंद्र स्टेडियम उर्जानगर खेल मैदान में प्रथम जोनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन ।जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित की गई है। वही हैंडबॉल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन झारखंड हैंडबॉल संध सह चेयरमैन रैफरी   मो सरफराज अभिषेक झा ,ने  संयुक्त रूप से की। 


यह कार्यक्रम 25 फरवरी से लेकर 28 फरवरी 21 तक होगी। जिसमें झारखंड राज्य के कई जिलों के खिलाड़ी बालक- बालिका ने भाग लिया। जिसमें जोनल मैच में  गोड्डा जोन के खिलाड़ियों ने  गोड्डा ने देवघर को 9 गोल से हराया। वही दुमका ने जामताड़ा की टीम को 2 गोल से हराया। एवं गोड्डा व दुमका की टीम ने फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई। वही फाइनल मैच में दुमका की टीम को 7 गोल से हराकर गोड्डा ने मैच जीता। और जोनल मैच में पहुंचे। 


जिसमें रेफरी की भूमिका अंतरराष्ट्रीय रैफरी अंतरराष्ट्रीय रफी मोहम्मद सरफराज मोहम्मद सरफराज, राष्ट्रीय रेफरी मोहम्मद तारिक मोहम्मद, वसीउल हसन, राहुल गुप्ता, साहेब अली, राजेश रंजन, ने भूमिका निभाई। वही हैंडबॉल खेल के सचिव जयशंकर सिंह ने बताया कि राजेंद्र स्टेडियम उर्जानगर परीक्षा में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें झारखंड के कई जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया है यह खेल 25 फरवरी से शुरू हुई है जो 28 फरवरी तक नियमित जारी रहेगा.

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें