हनवारा: शनिवार को महागामा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मुस्लिम स्पोर्ट्स क्लब गोरगावाँ के तत्वावधान में डे नाईट एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गोरगावाँ में किया गया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन सामुहिक रुप से डॉ नावेद अख्तर चिकित्सा पदाधिकारी गोड्डा, जितेंद्र कुमार देव अनुमंडल पदाधिकारी महागामा, शिव शंकर तिवारी महागामा पुलिस पदाधिकारी महागामा,दीपक कुमार सिन्हा हनवारा थाना प्रभारी आदि के द्वारा फीता काटकर किया गया।
उद्घाटन मैच झारखंड के धनबाद बनाम बिहार के छपरा के बीच खेला गया। धनबाद की टीम ने छपरा टीम को 9-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। वहीं उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ नावेद अख्तर ने कहा कि शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है, जो बहुत लाभदायक है।
बहुत से देशों में खेलों को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है, क्योंकि वे एक व्यक्ति के जीवन में खेल के वास्तविक लाभ और व्यक्तिगत व पेशेवर जीवन में इसकी आवश्यकता को जानते हैं।
कुछ देशों में, कुछ अवसरों कार्यक्रमों और त्योहारों के आयोजन पर स्पोर्ट्स और खेल गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं, खेल सभी के व्यस्त जीवन में विशेष रुप से विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।
यहाँ तक कि, पूरे दिन में से, कम से कम थोड़े से समय के लिए सभी को खेलों में सक्रिय रुप से भाग लेना चाहिए। खेल बहुत ही आवश्यक है क्योंकि, खेलों में नियमित रुप से शामिल होने वाले व्यक्ति में यह शारीरिक और मानसिक तंदरुस्ती लाता है।
जिन व्यक्तियों की व्यस्त दिनचर्या होती है, वे बहुत ही आसानी व शीघ्रता से थक जाते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, एक सूकून और आराम का जीवन जीने के लिए हम सभी को स्वस्थ मस्तिष्क और स्वस्थ शरीर की आवश्यकता होती है।
वहीं इस मौके पर सुलेमान जहाँगीर (झारखंड शेख कल्याण मंच) अब्दुल मन्नान जिला परिषद प्रतिनिधि महागामा पश्चिमी, याहया सिद्क्की,खुशतर हसनैन,इकराम अंसारी ( कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव) ,शोएब अख्तर,शाकिर आलम,नदीम रजा,मुन्ना राजा,नदीम सरवर,आफताब वाटसन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
-ब्यूरो रिपोर्ट-जावेद अख्तर
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें