हनवारा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील

हनवारा: शनिवार को पावन पर्व होली एवं शब ए बारात शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एवं क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के मद्देनजर गोड्डा एसपी वाई एस रमेश के निर्देश पर हनवारा पुलिस ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।

वहीं क्षेत्र के हनवारा,नरैनी,परसा,कोयला,विश्वासखानी, सहित कई गांव  में पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने माइकिंग के जरिये  दोनों धर्मावलंबियों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की। 

साथ ही पीसीआर वैन से ऐलान किया गया कि जबरदस्ती किसी व्यक्ति के उपर कीचड़ पानी या रंग न लगाएं। यह त्यौहार आपसी भाई चारे की है पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं।

 थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया है कि होली पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर हनवारा पुलिस ने कमर कस ली है। क्षेत्रों में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही होने दी जाएगी। 

साथ ही, लोगों से अपील करते कहा है कि भाईचारे के साथ पर्व को मनाएं। किसी को भी जुलूस आदि निकालने की इजाजत नहीं है। जो परंपरा चली आ रही है, उसका पालन करें गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ निश्चित कार्रवाई की जाएगी।

 फ्लैग मार्च के दौरान इस दौरान सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार,मुकेश कुमार उपाध्याय एएसआई नवल किशोर,देव कुमार तिवारी,संचु उरांव,अंजनी कुमार सिंह के साथ पुलिस बल मौजूद रहे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें