टाटा सूमो विक्टा गाड़ी से 520 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार



  • कोविड 19 को लेकर झारखंड सीमा चेक पोस्ट पर पुलिस की तैनाती के बाबजूद बिहार पहुच रहा है शराब

कहलगांव : भागलपुर के अमडंडा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक टाटा सूमो भिकटा से भारी मात्रा में शराब की खेप को बरामद किया हैं। मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया  है। शराब झारखंड से भागलपुर ले जाया जा रहा था । 

अमडंडा थाना पुलिस को सरकारी नंबर पर गुप्त सूचना मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह 8 बजे से रानी बनिया गांव के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया । वाहन चेकिंग के दौरान

टाटा सूमो भिकटा गाड़ी नंबर बीआर 25 ए 3206 को जब पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो, गाड़ी में सीट के बगल में बने चेंबर से विदेशी शराब को बरामद किया  l अमडंडा थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से एक टाटा सूमो विक्टा गाड़ी से बड़ी मात्रा में शराब को भागलपुर पहुंचाया जा रहा है l 

इसके बाद रानीबमिया के पास थाना की गाड़ी को देखते ही गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया  तभी पुलिसकर्मी ने उनका पीछा कर करीब 50 से 60 मीटर दूर  जाकर गाड़ी समेत ड्राइवर को पकड़ा । गाड़ी को जब रोक कर तलाशी ली तो जिसमें 375 एमएल की 520 बोतल इम्पीरियल ब्लू बरामद हुआ । 

पकड़े गये शराब माफिया सनोखर थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी बासुकी भगत के पुत्र पारस भगत है। शराब तस्कर को गिरफ्तार कर पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां का खपाया जाना था और इस धंधे में और कौन-कौन से लोग संलिप्त हैं । 

आपको बता दें कि झारखंड हनवारा थाना क्षेत्र के सभी सीमाओं पर  कोविड 19 को लेकर चेक पोस्ट बनाया गया है , जहाँ दिन - रात झारखंड पुलिस की तैनाती रहती है l बेबजह आप बिना किसी जरूरी काम व ई - पास के   झारखंड में प्रवेश नहीं कर सकते हैं l परंतु इतनी बड़ी मात्रा में शराब की गाड़ी कैसे पार हो जाती है? 

इससे साफ जाहिर होता है कि चेकनाका पर तैनात ग्रामीण पुलिस कर्मियों एवं तैनात दंडाधिकारी द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। ऐसे में चर्चा का बाजार गर्म है कि चेकनाका पर तैनात सभी के द्वारा शराब माफियाओं से मोटी रकम वसूली जाती है। 

वहीं इस सम्बंध में जब हनवारा थाना प्रभारी से पूछा गया तो हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि चेक पोस्ट पर चौबीसों घंटे पुलिस की तैनाती रहती है l शराब की इतनी बड़ी खेप किसी और रास्ते से बिहार के भागलपुर जिला ले जाया जा रहा होगा, क्योंकि अभी झारखंड में बिना ई - पास के कोई भी गाड़ी का आवाजाही नहीं हो सकता है l ऐसा मामला मेरे थाना क्षेत्र होते हुए नही हो सकता। 

- कहलगांव से बालकृष्ण कुमार की रिपोर्ट। 

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें