वैक्सिनेशन जागरूकता के लिए बसंतराय पहुँचे विधायक प्रदीप यादव



माह के अंत में बसंतराय क्षेत्र में लगवाएंगे मेगा वैक्सिनेशन कैंप:- प्रदीप यादव

गोड्डा: शुक्रवार को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने  वैक्सिनेशन के प्रचार प्रसार हेतु बसंतराय क्षेत्र का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने सबसे पहले कदमा गांव पहुँचकर लोगों को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक किया। 

जिसमें से  कुछ लोगों को  मौके पर ही जागरूक कर उन्हें पंचायत भवन में चल रहे वैक्सिनेशन कैंप में कोरोना का टीकाकरण कराया। इस कैंप में आज लगभग 42 लोगों ने वैक्सिनेशन कराया। 

इसके बाद माननीय विधायक, बसंतराय तालाब के निकट अतिथिशाला में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर वैक्सिनेशन को लेकर फैले भरम को दूर करने में सबों का सहयोग माँगा। 

इस क्रम में विधायक ने जानकारी दी कि इस माह के अंत में बसंतराय क्षेत्र में भी एक मेगा वैक्सिनेशन कैंप सह स्वास्थ्य मेला के आयोजन की बात की है। जिसके प्रचार प्रसार को लेकर व जल्द ही बसंतराय क्षेत्र का दौरा साईकल के माध्यम से करेंगे। 


इसी बीच बैठक में पहुँचे कुछ स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं का भी समाधन किया। 

इस पूरे कार्यक्रम में गोड्डा जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि अरशद वहाब,अमरेंद्र अमर,आलमगीर आलम,सुल्तान अहमद, चतर्भुज साह, मुस्तकीम, आसिफ इकबाल, ब्यासमुनि यादव, हाशिम, मंटू यादव, मो मिनहाज, गुडडू यादव आदि उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें