हनवारा: महागामा प्रखंड अंतर्गत कोयला पंचायत के सारथु गांव में विभाग द्वारा लगाया गया ट्रांसफार्मर करीब डेढ़ माह माह से खराब हो गया है। जिस ट्रॉन्सफार्मर को आज तक बदला नहीं जा सका है।
जिस कारण ग्रामीण एवं पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को कई तरह की परेशानी हो रही हैं। वहीं यहां के ग्रामीण दहशत में रात गुजारने पर बेबस है।
ग्रामीण शमसैर,अरमान,राजा,रज्जाक,खालीद,संजय,अकरम, सरवर,सलाम सनोवर,जफर, मुनाजिर,कलीम, रिज़वान,परवेज, आदि का कहना है कि यहां करीब डेढ़ माह से ट्रॉन्सफार्मर खराब पड़ा हुआ है।
डेढ़ माह में कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। डेढ़ माह पूर्व खराब हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग ग्रामीणों के द्वारा ट्रांसफार्मर खराब होने के त्वरित ही विभाग से की थी।
लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका है। ग्रामीणों ने बताया कि सारथु में 200 परिवार निवास कर रहे हैं। ट्रॉन्सफार्मर खराब होने से इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने के कारण गांव में पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई हैं। जिस कारण हमलोगों को तरह तरह की परेशानी उठानी पड़ रही हैं।
लोगों का कहना है कि अधिकारी-कर्मचारियों के आश्वासन के बाद भी अभी तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो पाई है। जिससे ग्रामीण अब आक्रोशित होने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि विभाग के द्वारा इस समस्या का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो बिजली आफिस का घेराव किया जाएगा।
ग्रामीणों ने महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह से त्वरित नया ट्रॉन्सफार्मर लगवाने की मांग की है,ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें