●विधायक प्रदीप के नेतृत्व में 16 आदिवासी फुटबॉल टीम के लगभग 300 खिलाड़ियों ने लिया वैक्सीन
●विधायक प्रदीप के द्वारा सभी टीम व खिलाड़ियों को खेल सामग्री, किट व ड्रेस देकर किया गया पुरस्कृत
गोड्डा: शुक्रवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड परिसर में फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों के लिए एक विशेष वैक्सिनेशन कैंप सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, SDO ऋतुराज, पोड़ैयाहाट BDO, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यादव एवं अन्य गणमान्य के द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से आदिवासियों में वैक्सिनेशन के प्रति रुचि बढ़ेगी और लोगों के बीच भ्रम दूर होगा। इसको लेकर गोड्डा SDO ऋतुराज ने विधायक प्रदीप यादव की तारीफ की और कहा कि इनके प्रयास से अब लोग खुद घर से निकल कर वैक्सीन सेंटर तक पहुंच रहे हैं।
इस कैंप में आज कुल 300 आदिवासी फुटबॉल खिलाड़ियों को कोविड टिका दिया गया। टीकाकरण के बाद सभी खिलाड़ियों को विधायक प्रदीप यादव की ओर से जर्सी-पैंट, बूट, फुटबॉल, नेट आदि वितरित किया गया। इस वैक्सिनेशन के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले 4 टीमों को क्रमशः 5000/-, 4000/- व 3000/- की राशि पुरस्कार के रूप में दी गई।
वैक्सिनेशन के बाद सभी खिलाड़ियों के साथ विधायक ने भोजन किया एवं उनके घर जाने तक का प्रबंध किया।
विधायक ने अपने बयान में कहा है कि यह आयोजन एक प्रतीकात्मक आयोजन था जिसमे टिका लेने वाले खिलाड़ी जब गांव पहुंचेगे तो वैक्सिनेशन को लेकर लोगों में खासकर सुदूर आदिवासी बस्तियों में फैले भ्रम दूर होंगे। विधायक ने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन अभी और भी होंगे ।
वैक्सिनेशन की गति और तेज हो इसको लेकर उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया है कि वैक्सीन की उपलब्धता और बढ़ाई जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जल्द से जल्द वैक्सिनेशन कराएं ताकि तीसरे वेव के आने से पूर्व ही सभी सुरक्षित हो सके।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, सीताराम राय, अरुण साह, अजय शर्मा, अनिल सोरेन, मुकेश हांसदा, सुशील मोदी, मनोज यादव, शैलेंद्र किस्कू, विकास सिंह, आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें