हनवारा : सही कहा गया है कि सपने अगर खुली आंखों से देखा जाए तो उनको पूरा किया जा सकता है जी हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक गरीब परिवार से निकलकर भोजपुरी गायक नवयुवक सुभाष बेदर्दी की जिन्होंने अपने माता पिता के साथ साथ अपने गांव व अपने जिले का निरंतर नाम रोशन करने काम कर रहा है और आगे बढ़ रहे हैं ।
बता दें कि भोजपुरी गायक सुभाष बेदर्दी झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड अंतर्गत ग्राम हनवारा गांव के रहने वाले हैं।उन्होंने बताया कि बचपन से ही हमें गाना गाने का पूरा शौक था।जब हम हनवारा उच्च विद्यालय में दशम वर्ग में पढ़ रहे थे।उसी समय से हम गाना गाने का प्रयास कर रहे थे। मैट्रिक पास करने के बाद आगे की पढ़ाई करने सिटी कॉलेज भागलपुर में नामांकन करा कर वहां से 2018 में इंटर फाइनल कर लिए।
उसके बाद बीए की पढ़ाई झारखंड के मिल्लत कॉलेज से किए। जब हम सोचे कि कोई बड़ा गायक बनेंगे तो इसके लिए अपने माता पिता को गाना गाने के बारे में जानकारी दिया तो कहा हम गरीब परिवार से है इतना पैसा कहां से लाएँगे।जिसके बाद हम गाना गाने जाने के लिए जिद करने लगे बोले पापा कुछ पैसा दीजिये उसके बाद कुछ पैसा इधर उधर से लाकर दिया और बोला जाओ कुछ अच्छा करके आना।
जिसके बाद हम पहला गाना भागलपुर में गाए और उसके बाद कुछ पैसा कमाने दिल्ली चले गए वहां से लौटने के बाद संगीत की ट्रेनिंग पटना में करने लगे।और संगीत का ट्रेनिंग अभी भी निरंतर पटना व बनारस से जारी है। हम अभी तक भोजपुरी, हिंदी, मैथिली, मगही भाषा में कुल 26 गाना गा चुके हैं।मालूम हो कि सुभाष बेदर्दी भोजपुरी गायक आदर्श सिंघानिया को अपना गुरु मानकर इस मुकाम को हासिल करने की ठान रखी है।
जिन्होंने अबतक कई एल्बम में गाना गाकर कर तहलका मचा रखा है। इस शूटिंग पर मुख्य कलाकारों में आदर्श सिंघानिया के साथ साथ म्यूजिक डायरेक्टर टिंकू तूफान केशरी,सांग्स मार्कर महाकाल सोना नवीन,राईटर आनंद प्रकाश, विनीता सिंह वीनू आदि लोगों ने सुभाष बेदर्दी को सहयोग किया है।
साथ ही आदर्श सिंघानिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से हमें प्यार, स्नेह, आशीर्वाद से हमारा निरंतर सहयोग कर हमें आगे बढ़ाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है वह हमें सही राह पर चलाने का कार्य कर रहे है।उन्होंने बताया कि मेरा यूट्यूब चैनल सुभाष बेदर्दी ऑफिसयल एवं तरंग म्यूजिक,वेव म्यूजिक ऑफिसयल के नाम से हैं।जिसमें की बीते15 जून 2021को संगीत भोजपुरी नाम के टीवी चैनल पर चलाया गया हैं।
वह एक लाइन हमेशा बोलते हैं
,, महफ़िल में कदम रखें है तो कुछ करके दिखाना है,,अब इतिहास के पन्ने में गोड्डा जिला का नाम लाना है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें