गोड्डा: महागामा अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव ने जिला उपायुक्त भोर सिंह यादव को पत्र प्रेषित करते हुए बिना कागजात के परिचालित ओवरलोडेड चिप्स से भरे ट्रक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई। जिसके बाद बुधवार की रात्रि में अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव, जिला परिवहन पदाधिकारी व जिला खनन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर 35 ओवरलोड ट्रक को जब्त किया गया।
बिना कागजात के परिचालित ओवरलोडेड चिप्स से भरे ट्रक को कार्रवाई के लिए मेहरमा पुलिस अभिरक्षा में रखा गया।मेहरमा थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान के दौरान चिप्स से लदे वाहनों की जांच की गई इस दौरान कागजात मांगे जाने पर उनके द्वारा कागजात नहीं दिया गया। उक्त वाहन ओवर लोडेड था जिसमें क्षमता से अधिक चिप्स लोड था। इस दौरान वाहनों की जांच की गई जांच के उपरांत सभी वाहनों पर कार्रवाई की गई।
ज्ञात हो कि अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से नियमित रूप से छापेमारी की जा रही है।छापेमारी अभियान से हाइवा मालिकों के बीच हड़कंप व्याप्त है।इधर समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों ने अनुमंडल पदाधिकारी के इस कार्रवाई की सराहना की हैं।

GOOD ACTIVITIES
जवाब देंहटाएं