गोड्डा: महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के परसा गांव में खेत का मेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में घमासान मारपीट में जमकर लाठी,डंडे एवं फरसे चला जिसमें दोनों पक्ष के लगभग 17 लोग घायल हो गए।
घायलों का इलाज सदर अस्पताल गोड्डा में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोग धनरोपनी के लिए गांव के समीप बहियार गए हुए थे।जहाँ एक पक्ष के द्वारा धनरोपनी का कार्य किया जा रहा था।
जिसके बाद द्वितीय पक्ष के लोग बहियार पहुंचे और खेत का मेड़ काटने का विरोध करने लगे। इसी बीच बात बात में विवाद बढ़ता चला गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गया। तब फिर क्या था दोनों पक्षों के 40 से 50 लोग स्थल पर पहुंच गए और जमकर लाठी डंडे एवं फरसा से धुनाई शुरू हो गया।
जिस जमीनी विवाद के दौरान एक पक्ष के लगभग 14 लोग घायल हो गए और द्वितीय पक्ष के लगभग तीन लोग घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही हनवारा थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामला को शांत करने के बाद घायलों को महागामा रेफरल अस्पताल भेज दिया गया।
जहां जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया। हालांकि बताया जा रहा है कि एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों का स्थिति काफी नाजुक हैं जिसे बेहतर इलाज के लिए बाहर भी भेजा जा सकता है।
हालांकि इस घटना को लेकर गांव में तरह तरह का चर्चा हो रहा है।
हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस तहरीर में जुट गई है।
-ब्यूरो रिपोर्ट जावेद अख्तर
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें