महागामा: महागामा प्रखंड के खोरद पंचायत भवन से शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने हजारों की संपत्ति चुरा ली।घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को जब रोजगार सेवक पंचायत भवन आये तो मुख्य गेट खुला रहने की सूचना खोरद पंचायत के पंचायत सचिव एवं मुखिया को दिया गया है जिसके बाद तत्काल पंचायत भवन पहुंचे।
जहां भवन का ग्रिल,अंदर का ताला एवं विभिन्न कक्ष के दरवाजे व ताला टूटा हुआ पाया गया और जरूरी कागजात भी इधर उधर पाया गया।वहीं पंचायत भवन में मौजूद सामग्री का मिलान करने पर कई सामग्री गायब पाई गई।
जिसके बाद पंचायत सचिव सुशील प्रसाद यादव के द्वारा महागामा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि मुझे घटना की जानकारी रोजगार सेवक मोजीबुल हक के द्वारा बीते 3 जुलाई को दिया गया।उन्होंने बताया कि पंचायत भवन का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है।
जिसके बाद पंचायत भवन पहुंचने पर देखे तो पंचायत भवन का ग्रिल गेट तोड़कर अज्ञात चोरों ने,एक सोलर प्लेट,स्टेपलाइजर दो,बैटरी,एलसीडी समेत जरूरी कागजात भी उड़ा ले गया है।
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही महागामा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें