●पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव हर संभव सहायता करने का दिया भरोसा
कहलगांव: कहलगांव प्रखंड स्थित धनौरा पंचायत के चाय टोला गांव निवासी आंनदी मंडल के 25वर्षीय पुत्र इंद्रदेव कुमार की मौत सोमवार की सुबह बाढ़ के पानी में डूब जाने से हो गई।
मृतक युवक के पिता ने बताया कि सुबह मेरा बेटा शौच करने के लिए गांव से कुछ ही दूर पर बहियार गया था शौच करने के बाद हाथ धोने के दौरान बाढ़ की तेज धार में बह गया और डूब गया।
इसके बाद आसपास के लोगों ने हमें जानकारी दी हम अपने परिवार और ग्रामीण के साथ पहुचें तब तक मेरा बेटा पानी के अंदर ही दम तोड़ चुका था इसके बाद यहां के ग्रामीणों ने इसकी सूचना फोन के माध्यम से तुरंत कहलगांव के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक पवन यादव, को जानकारी दी।
जानकारी मिलते विधायक पवन कुमार यादव चाय टोला गांव पहुचें और पीड़ित परिवार से मिले और सांत्वना दिया साथ ही दाह संस्कार के लिए अपने निजी कोष से आर्थिक रुप से सहयोग किया।
मौके पर कहलगांव अंचलाधिकारी रामावतार यादव ने पहुंच कर राज्य एवं केंद्र सरकार की योजना का लाभ मृतक परिवार को शीघ्र लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
कहा कि राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले 400000 रुपया एक सप्ताह में देने की बात कही एवं केंद्र की योजना के तहत 150000 रुपया दिलाने की बात कही इसके बाद रसलपूर थाना प्रभारी ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया।
घटना के बाद से पूरे परिवार मे मातम छा गया है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार चौधरी,विधायक के साथ चल रहे दर्जनों कार्यकर्तात् उपस्थित थे।
-ब्यूरो रिपोर्ट-बालकृष्ण कुमार
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें