महागामा एसडीओ ने बोआरीजोर में ग्राम प्रधानों को दिया नियुक्ति पत्र



गोड्डा : गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव की अध्यक्षता में संथाल परगना काश्तकारी (पूरक) अधिनियम, 1949 की धारा 5 एवं 6 के तहत ग्राम प्रधान के पद पर नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदन के आलोक में अंचल बोआरीजोर अंतर्गत 

बोआरीजोर पंचायत के ग्राम बाडोर के आवेदक सानी पहाड़िया, जिरली पंचायत के हिजरी गाव के आवेदक अनिता हँसदा एवं लीलतारी 1 पंचायत के  मौजा पियाराम के अवेदक खगंदेर लोहार उक्त मौजा के 16 आना रैयतों की उपस्थिति में प्रधानी पद हेतु स्वीकृति पत्र दी गई।



 वहीं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव ने बताया गया कि अनुमंडल में कई सारे जगहों पर जहां पर प्रधान की नियुक्ति के लिए पद रिक्त है। वहां तुरंत अपने संबंधित अंचलाधिकारी को सूचित कर अथवा अनुमंडल में आकर सूचना प्रदान करें। 

ताकि जल्द से जल्द सभी जगहों पर प्रधानों की नियुक्ति किया जा सके। मौके पर संजय कुमार सिंह लिपिक अनुमंडल कार्यालय, महागामा, अंचल के अंचल निरीक्षक एवं संबंधित राजस्व के राजस्व कर्मचारी, राजाभीठा थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

About ब्यूरो प्रमुख, उजागर मीडिया।

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें