कहलगांव/ब्यूरो रिपोर्ट
बालकृष्ण कुमार
पटना में जदयू पार्टी का मिलन समारोह में कहलगाँव विधानसभा क्षेत्र के हजारों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जदयू पार्टी का सदस्यता ग्रहण करेंगे।
इसको लेकर कहलगांव विधानसभा के शुभानंद मुकेश को नेता मानने वाले अधिकतर पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि और कार्यकर्ता बस से पटना के लिए रवाना हो गए हैं।
बता दें कि कहलगांव विधानसभा में 9 बार रह चुके विधायक सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत नेता सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान बीते दिनों प्रेस वार्ता और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया था।
साथ ही उन्होंने बताया था कि 12 दिसंबर को बिहार के सत्ताधारी पार्टी जदयू में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करेंगे। इसी कड़ी में शनिवार को कहलगांव विधानसभा के विभिन्न पंचायत से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हुए हैं।
पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में जदयू के बड़े नेताओं के सामने कहलगांव अनुमंडल के हजारों की संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे। शुभानंद मुकेश का कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में काफी प्रभुत्व है।
उनके चाहने वाले विधानसभा क्षेत्र में लाखों में है। यही वजह रही कि आज तक के इतिहास में पहली बार कांग्रेस को बीते विधानसभा चुनाव में अधिक वोट भी मिला है, हालांकि शुभानंद मुकेश चुनाव जीत नहीं पाए थे लेकिन वोट के मामले में अपने पिता को जरूर पीछे छोड़ दिया हैं।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें