महागामा: महागामा अनुमंडल अंतर्गत एस नाज मेडिकल केचुआ चौक के पास दृष्टि आई केयर एवं ऑप्टिकल का उदघाटन महागामा प्रमुख अफ़साना बानो,जिप प्रतिनिधि याहया सिद्क्की,मुखिया रुस्तम अली,अब्दुल मजीद ने सामूहिक रूप से विधिवत फीता काटकर किया।
जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा उपस्थित रोगियों का फ्री चेकअप किया है। प्रमुख अफ़साना बानो ने कहा आधुनिक मशीनों से लैस इस तरह से ऑप्टिकल केंद्र खुलने के बाद आसपास के लोग आसानी से इलाज करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के सभी आधुनिक मशीनों से सुसज्जित नेत्रालय का लाभ इलाके के लोगों को मिलेगा।
उन्होंने नेत्र चिकित्सक से कम खर्च में सुंदर इलाज का सलाह दिए। जिप प्रतिनिधि याहया सिद्क्की ने कहा आज के समय में आंख मानव जीवन के लिए बड़ी समस्या बन रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों को मोबाइल फोन से आंख को बचाने की सलाह दिए।
इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि असलम प्रवेज,बीस सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर,कलीमुल्ला परवाना,जशिम आलम, सरवर आलम,मुस्ताक आलम,आसिफ,आई ऑप्टिकल के ऑप्टोमेट्रिस्ट एम एस हुसैन,लुकमान आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें