गोड्डा : झारखण्ड के गोड्डा जिला में निर्माण कार्य कर रहे चीनी कम्पनियों का अनुबन्ध रद्द करने को लेकर पोडैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. विधायक प्रदीप यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि हमने अखबारों के माध्यम से अन्य मिडिया के श्रोतों से जाना है कि भारत सरकार ने पूरे भारत वर्ष में 59 चीनी एप्स ( APPS ) को देश के आन्तरिक साइबर सिक्यूरिटी को देखते हुए पूर्णरूपेन वैन कर दिया है , हम सरकार के इस कदम का स्वागत करते हैं । माननीय केन्द्रिय मंत्री , श्री नीतिन गडकरी जी ने भी कहा है कि -हम राष्ट्रीय सड़क परियोजनाओं में भी सड़क निर्माण में लगे चीनी कम्पनियों का ठेका रद्द करेंगे । अगर ऐसा हुआ तो यह निर्णय भी स्वागत योग्य है।
श्रीमान् का ध्यान झारखण्ड राज्य के जिला -गोड्डा में 1600 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना में कार्यरत चीनी कम्पनी " सेप्को -3 " जो अरबों रूपये का ठेका कार्य कर रही है जिसमें करीब 95 चाइनीज इंजिनीयर एवं सैकड़ों अन्य चाईनीज वर्कर्स काम कर रहे हैं । यदि इस काम को किसी देशी ( भारत की कम्पनी ) स्वदेशी कम्पनी को दी जाती तो यहाँ के हजारों तकनीकी रूप से दक्ष बेरोजगारों को रोजगार का मौका मिलता । एक ओर स्थानीय लोग बेरोजगार हैं वहीं उनकी छाती पर बैठ कर चीनी लोग काम कर रहे हैं । आज राष्ट्रीयता का मुद्दा भारत में चरम पर है । एक तरफ चीन हमारे नौजवानों के उपर शरहद पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कर रहा है , दूसरी ओर हमारे सीने पर बैठ कर हमारे पैसे को लूट कर मौज - मस्ती कर रहा है ।
अतः सादर निवेदन होगा कि सेप्को -3 ( चीनी कम्पनी ) जो अडानी पावर लिमिटेड गोड्डा , झारखण्ड में अभी कार्यरत है को राष्ट्रहित में अविलम्ब हटाया जाय तो सही मायने में हम झारखंडियों के मन में " आत्मनिर्भर भारत " जैसे राष्ट्रीय मुद्दे पर जोश और स्वदेशी के प्रति प्रेम बढ़ेगा एवं सरकार के प्रति भी विश्वास बढ़ेगा।
- ब्यूरो रिपोर्ट, उजागर मीडिया।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें