गोरगावां गांव हुआ सील कंटेन्मेंट जोन घोषित, किसी को आने जाने की इजाजत नहीं


हनवारा :  गोरगामा के रहने वाले एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने पर महागामा अनुमंडल प्रशासन ने गांव को कंटेंटमेंट जॉन घोषित किया है। अंचला अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो ने बताया कि गांव में जगह-जगह बैरीकेटिंग कर सील कर दिया गया साथ ही दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है। शिक्षक के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव का सर्वे करेगी। 

चयनित लोगों को स्वास्थ विभाग की टीम कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल संग्रह करेगी। इसकी प्रक्रिया चल रही है।गुरुवार को महागामा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के द्वारा गांव को सैनिटाइजर किया गया। सुपरवाइजर फिरोज ने बताया कि गांव संक्रमित एरिया को सैनिटाइजर कर साफ- सफाई की गई साथ ही जगह जगह कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया ताकि संक्रमण का फैलाव नहीं हो सके। 

ज्ञात हो कि गांव के एक सरकारी शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे इसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे कोविड अस्पताल सिकटिया गोड्डा ले गई जहां चिकित्सक के देखरेख में इलाज किया जा रहा है।

- जावेद अख्तर, उजागर मीडिया

Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें