सन्हौला : प्रखंड के सनोखर ,तेलौंधा और धुआवै पंचायत के विभिन्न गांवों में गुरुवार को बुक कीपर अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में वन विभाग द्वारा पौधा मुहैया कराया गया! जीविका महिला ग्राम संगठन के माध्यम से गुरूवार को हजारों फलदार पौधे का वितरण किया गया! सनहौला प्रखंड के सनोखर, महेशखोर, भिरौंधा, अगैया आदि गांवों के विभिन्न युनिट में जीविका द्वारा घर-घर जाकर फलदार पौधे वितरण करने के दौरान लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया!
साथ -ही -साथ ग्राम संगठन के सदस्यों द्वारा पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को जल, जीवन और हरियाली विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई! फलदार पौधे पाकर गांव के सभी लोग काफी खुश दिखे! लोगों ने पर्यावरण के महत्व को समझते हुए पौधों की सुरक्षा के लिए शपथ लिया ! मौके पर वन विभाग के कर्मियों के साथ जीविका सीसी सुशील कुमार, बुक कीपर अशोक कुमार, जीविका सीएम सिंधु कुमारी, ममता देवी के अतिरिक्त क्षेत्र के सभी जीविका संगठन के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे!
- बालकृष्ण कुमार, उजागर मीडिया ब्यूरों कहलगांव।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें