मवेशी हाट में हजारो की संख्या में पहुंचे लोग, प्रशासन ने कराया खाली


हनवारा : लॉकडाउन के दौरान लगाए गए हनवारा में मवेशी हाट को प्रशासन ने खाली करवाया। सप्ताह में 1 दिन शनिवार को हनवारा में मवेशी हाट लगता है। हाट में दूरदराज के व्यापारी अपने मवेशियों के खरीद बिक्री के लिए पहुंचते हैं।

इसी क्रम में शनिवार को भी भारी संख्या में मवेशी विक्रेता एवं खरीदार हाट पहुंचे थे। जब इसकी सूचना थाना प्रभारी विनोद कुमार को मिली तो उसने दल बल के साथ हाट पहुंचकर लोगों को खदेड़ा। वहीं पुलिसकर्मी द्वारा  10 मिनट के अंदर हाट खाली कराने में सफल रहे। हनवारा हाट को इसलिए ऐतिहासिक हाट माना जाता है कि यह झारखंड और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है। जहां दोनों राज्यों से लोग खरीदारी करने हाट पहुंचते हैं।

वर्तमान में बिहार राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हाट आने वाले लोगों पर रोक लगाई गई हालांकि बिहार से झारखंड आने वाले लोगों पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह चेक नाका बनाया गया है। जहां किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को आने-जाने की इजाजत नहीं है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दे रही है। लोगों से लगातार अपील किया जा रहा है कि सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें।

गौरतलब हो की महागामा में दो कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत भी हो चुकी है लेकिन इस तरह के सभी नियमो का अनदेखी कर बगैर मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नही करना कई तरह के सवाल खड़ा कर रहे है। इतनी बड़ी भीड़ तंत्र और पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा हो। जिले के साथ प्रखंड क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण पैर पसार चूका है। अगर स्थिति ऐसी ही रही तो फिर अंजाम भी और भयावह हो सकता है।

- जावेद अख्तर, उजागर मीडिया ब्यूरो।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें