सड़क हादसा:-कार खाई में गिरने से तीन की मौ**त

 

गोड्डा: महागामा अनुमंडल क्षेत्र में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोकाकुल कर दिया। जानकारी के अनुसार दिग्घी-महागामा मार्ग पर शीतल गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।


मृतकों की पहचान उर्जानगर निवासी योगेंद्र यादव (कृष्णा मिष्टान भंडार के मालिक), उनकी पत्नी बिंदेश्वरी देवी और पड़ोसी कौशल्या देवी (पत्नी विभीषण सिंह) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि तीनों दुर्गा पूजा को लेकर गंगा स्नान कर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।


घटना की सूचना मिलते ही महागामा एसडीपीओ चन्द्रशेखर आजाद,महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह और हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जेसीबी मशीन मंगवाकर कार को खाई से बाहर निकाला गया। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शवों को महागामा ले जाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क किनारे मजबूत सुरक्षा ब्रैकेट (रेलिंग) नहीं होने की वजह से कार सीधे खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती रही है।

घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सामाजिक और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाने वाले इस परिवार की अचानक हुई मौत से लोग स्तब्ध हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और सड़क किनारे सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी दोबारा न हो।

-जावेद रजा,ब्यूरो रिपोर्ट,उजागर मीडिया





Share on Google Plus

About Zawed Rja

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें