हनवारा : नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मृत्यु के बाद नारायणी गांव में मातम छा गया है। दोनों नौजवान भाइयों का शव गांव पहुंचते ही रोने -धोने की आवाज से पूरे गांव में मातम छा गया। देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ी। माता- पिता एवं दोनों की पत्नियां शव से लिपटकर दहाड़ मार कर रोने लगी। यह नजारा अत्यंत ही गमगीन थी जो भी लोग देखने पहुंचते थे उनकी आंखें नम हो गई।
मृतक के दो छोटे-छोटे पुत्र अपने पिता के शव से लिपट कर उन्हें उठाने का प्रयास कर रहा था यह नजारा और भी विचलित करने वाली थी यहां तक की मृतक मोहम्मद साजो की शादी अभी एक वर्ष भी नहीं हुई थी जबकि दूसरा बड़ा भाई मृतक मोहम्मद पप्पू के दो छोटे -छोटे पुत्र हैं। मृतक पांच भाई थे। दोनों भाई परदेस में रहकर मजदूरी करते थे और उनके द्वारा भेजे गए पैसे से पूरा घर परिवार चलता था वर्तमान में दोनों भाई लॉकडाउन के कारण घर वापस आ गए थे और यही रहकर खेती-बाड़ी करते थे।
इसे भी पढ़े : दर्दनाक : बच्चें को बचाने गये दो सगे भाई की डूबने से हुई मौत
मृत्यु के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ज्ञात हो कि शुक्रवार की दोपहर दोनों भाई गोरगांमा के समीप खेत में काम कर रहे थे इसी दौरान चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई पढ़ने पर दोनों भाई बगल के नदी के पास पहुंचे तो देखे की 12 वर्षीय मोहम्मद मुंतजीर जो स्नान करने गया था वह नदी के तेज बहाव में आकर डूबने लगा उसे बचाने के लिए साजो नदी में कूद पड़ा और बच्चे को बचाने में सफल रहा लेकिन वह खुद तेज बहाव के चपेट में आ गया और गहरे पानी में डूबने लगा उसे डूबता देख दूसरा भाई पप्पू भी नदी में कूद पड़ा वह भी नदी के तेज बहाव के चपेट में आ गया जिससे दोनों की मौत पानी में डूबने से हो गई।
बाद में ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। शनिवार को दोनों भाइयों का दाह संस्कार के लिए एक साथ जनाजा निकला जो काफी गमगीन करने वाला था।
- ब्यूरो रिपोर्ट उजागर मीडिया।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें