गोड्डा/हनवारा: हनवारा थाना में सोमवार को नए थाना प्रभारी के रूप में ध्रुव कुमार ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी राजन कुमार राम से कार्यभार संभाला। पदभार ग्रहण के बाद ध्रुव कुमार ने कहा कि हनवारा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी।
क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों,अवैध शराब कारोबारियों,बालू-पत्थर के अवैध उत्खनन करने वालों तथा अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
नव पदस्थापित थाना प्रभारी ने बताया कि झारखंड से बिहार के बीच अवैध शराब सप्लाई पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सीमा क्षेत्रों में गश्त और जांच को और प्रभावी बनाया जाएगा ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की और कहा कि पुलिस और जनता के आपसी सहयोग से ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम रखी जा सकती है। इस दौरान थाना परिसर में पुलिस कर्मियों ने नए प्रभारी का स्वागत किया।वहीं गोड्डा जिले में कई थानेदार का फेरबदल किया गया है।
-ब्यूरो रिपोर्ट-जावेद

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें