लखन पहाड़ी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या



  •  बेरोजगारी से परेशान रहा करता था युवक

पथरगामा /गोड्डा  :  लॉकडाउन के चलते 1 माह पूर्व पानीपत से लौट कर आए प्रवासी मजदूर लखन पहाड़ी निवासी उपेंद्र यादव का 18 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार यादव ने गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह और अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह 100 दलबल पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेजा दिया।

थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा।मृतक की मां अनीता देवी ने बताया कि सुबह जब कमरे में झाड़ू देने के लिए आई तो देखा कि उसका बेटा राजेश गमछा के सहारे छत से लटका हुआ है।बताया कि बुधवार की सुबह मंदिर में अद्रा पूजा किया था।रात में खुद उसने पूरी सब्जी बनाकर सबको खिलाया था।सब कुछ बिल्कुल सामान्य था।

नाम नहीं छापने की शर्त पर मृतक राजेश के मित्रों ने बताया कि गत 1 माह से काम नहीं मिलने के चलते बेरोजगारी से परेशान रहा करता था।

- शशि कुमार भगत, उजागर मीडिया पथरगामा।
Share on Google Plus

About Noor Nabi Alam

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें