गोड्डा: महागामा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पूर्व विधायक अशोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि
मेहरमा प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रहे वृद्धि से लोग काफी दहशत में है।
लोग अपने-आप को असुरक्षित महसुस कर रहे हैं, जो काफी चिंताजनक है। ऐसे स्थिति मेहरमा प्रखंड में बृहत रूप से कोविड जाँच कराने की आवश्यकता है। साथ हीं स्थानीय स्तर पर उनके समुचित ईलाज कराने की व्यवस्था हो। वर्तमान में गोड्ड जिला अंतर्गत पोड़ैयाहाट एवं गोड्डा (सिकटिया) में कोविड सेंटर बनाया गया है।
जहाँ दुर-दराज के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिये माननीय मुख्यमंत्री जी एवं गोडडा जिला प्रशासन से मेरा आग्रह है कि मेहरमा प्रखंड में भी ट्रुनेट मशीन लगाया जाय जहाँ अधिक से अधिक लोगों की जाँच हो सके एवं मेहरमा या महागामा में भी एक कोविड सेंटर बनाया जाय जहाँ स्थानीय कोविड संक्रमितों का समुचित ईलाज हो सके।
-ब्यूरो रिपोर्ट उजागर मीडिया

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें