गोड्डा एसडीपीओ ने बसंतराय थाना क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण।

ग्रामीण हाट का निरीक्षण करते एसडीपीओ

बसंतराय:- बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को गोड्डा एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने बसंतराय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव का औचक निरीक्षण किया। जानकारी हो कि करौना काल में बकरीद की नमाज सामूहिक रुप से मस्जिदों एवं ईदगाह में पढ़ने की मनाही थी।

 जिसको लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मस्जिद एवं ईदगाह में नमाज नहीं पढ़ने की अपील की थी। पुलिस महकमा ने भी शांति समिति की बैठक कर बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने एवं सामाजिक दूरी बनाते हुए अपने घरों में नमाज पढ़ने की अपील की थी।
असामाजिक तत्वों को ढूंढते हुए

 क्षेत्र भ्रमण के दौरान एसडीपीओ ने बड़ी साखी गोपीचक रूप ने परसिया कोरियाना आदि गांव का मुआयना किया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने कहा बकरीद पूरे जिले में आपसी सौहार्द से मनाया गया। कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। मौके पर इंस्पेक्टर बलवीर सिंह मौजूद थे।
Share on Google Plus

About Editor1

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें