धान खेत का मेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच चला खूनी संघर्ष कई लोग घायल


गोड्डा। हनवारा थाना क्षेत्र के नरैनी गांव में धान खेत का मेड़ काटने के विवाद में दो पक्षों के बीच चला  खूनी संघर्ष कई लोग घायल।

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि एक पक्ष के शेख साधधो उम्र50वर्ष, कुद्दुस उम्र 55 वर्ष,शाऊल उम्र50 वर्ष तीनों पिता शेख लुधन ग्राम नारायणी एवं इरशाद पिता मंसूर आलम ग्राम चेंगय थाना बसंतराय घायल हो गए। एक पक्ष से कुल चार लोग घायल हुए है।

 वहीँ दुसरे पक्ष के गुलाम रसूल उम्र50 वर्ष पिता बुट्टू, असलम शेख उम्र35 पिता गुलाम रसूल,नसीर उम्र 30 वर्ष पिता गुलाम रसूल, सरफराज आलम उम्र 22,साइन उम्र 23,सलीम 35 वर्ष, लतीफ 25वर्ष तीनो पिता नसीर ,संजीदा खातून उम्र 28 पति लतीफ घायल हो गये। दुसरे  पक्ष से कुल सात लोग घायल हो गये ।

घटना की सूचना मिलते हैं घटनास्थल पर हनवारा थाना पुलिस दल बल के साथ पहुंची  जिसके बाद मामला को शांत कराया गया। वहीं पुलिस द्वारा दोनों पक्ष के गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार कराने महागामा अस्पताल भेज दिया गया।

- जावेद अख्तर,ब्यूरो रिपोर्ट उजागर मीडिया
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें