महागामा बीडीओ का स्थान्तरण होना, शिक्षा जगत को भारी नुकसान :- शेख कल्याण मंच


गोड्डा। झारखंड शेख कल्याण मंच की बैठक सुलैमान जहाँगीर आज़ाद की अध्यक्षता में रविवार को सम्पन्न हुई।

 जिस बैठक में संयुक्त सचिव मुख्तार अहमद, प्रदेश प्रवक्ता सगीर आलम, सदस्य डॉ तबरेज आलम, मिनहाज आलम, आलमगीर आलम, मु॰ लुकमान, इदरीस आलम, नईमुद्दीन, तारिक आलम, एम इस्लाम, बजरंगी यादव, एम कमाल, एम मुजफ्फर आदि शामिल थे।

 बैठक में मुख्य रूप से महागमा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश के कार्यकाल के बीच ही महागामा से स्थानांतरण हो जाने से काफी दुख प्रकट किया गया एवं सामुहिक रूप से उनके स्थानांतरण पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में सदस्यों ने कहा कि महागामा प्रखण्ड के शिक्षक समुदाय, शिक्षा प्रेमियों एवं समाजसेवियों के लिए उनका स्थानांतरण घोर निराशाजनक है।

ऐसे कोरोना महामारी के समय में  महागामा प्रखण्ड क्षेत्र को धीरज प्रकाश के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास के क्षेत्र में लगातार मेहनत कर निराशा को आशा में तब्दील कर रहे थे,तभी उनका स्थानांतरण हो जाना यहाँ के स्थानीय बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, शिक्षाप्रेमियों के लिए एक आघात है।

उनके स्थानांतरण से महागामा को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। हालाँकि सभी जानते हैं कि धीरज प्रकाश न सिर्फ एक अच्छे पदाधिकारी हैं बल्कि वो शिक्षा वो साहित्य प्रेमी, समाज सेवी के साथ-साथ बिचौलियागिरी को समाप्त कर गरीब, मज़लूम से सीधे संपर्क कर उनका सूध लेने वाले एक नेक-दिल इंसान भी हैं।

 ज्ञात हो कि कोरोना काल में भी उनका कार्य सरहनीय रहा है। लगातार कोरोना महामारी से लड़ने में भी काफ़ी मेहनत किया हैं।

इनके द्वारा बिना कार्यकाल पूरा हुए उनका स्थानांतरण महागामा से हो जाना स्थानीय जनप्रतिनिधि के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह है तथा एक अच्छे पदाधिकारी को अपने प्रखण्ड में रोक कर रख पाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि विफल साबित हुए हैं। जिससे स्थानीय जनप्रतिनिधि की प्राथमिकता और उनकी सोच को उजागर करने के लिए काफी है।
       -ब्यूरो रिपोर्ट उजागर मीडिया
Share on Google Plus

About Ujagar Media Team

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें