दो कट्टे के साथ तीन गिरफ्तार गोड्डा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते गोड्डा पुलिस कप्तान

गोड्डा : पुलिस को वाहन चेकिग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने पोड़ैयाहाट ब्लॉक रोड के निकट बैरियर लगाकर जांच के दौरान तीन शातिर बदमाशों को असलहे के साथ धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने सोमवार को इसका खुलास करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पोड़ैयाहाट क्षेत्र में राह लूट की घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ कुछ लुटेरे सड़क पर रैकी कर रहे हैं।
 निर्देश पर एक टीम गठित कर तीन बदमाशों को दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल के साथ पोड़ैयाहाट क्षेत्र के चेकपोस्ट से गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए बदमाशों ने जुर्म कबूला है कि वे लोग गोड्डा के मुख्य मार्ग पर वाहनों को लूटने के लिए रैकी कर रहे थे।
 तीनों अपराधी के बिहार के भागलपुर जिले में आपराधिक इतिहास भी रह चुका है। अवैध शराब बेचने के जुर्म में तीनों जा चुका जेल। 
गिरफ्तार युवकों में अमित कुमार मंडल महेशपुर, जिला पाकुड़, मनोज कुमार साह ग्राम तारापुर थाना हिरणपुर जिला पाकुड़, डिस्को रजक बड़ी धनपुर थाना सबोर जिला भागलपुर का रहने वाला है।
Share on Google Plus

About Editor1

उजागर मीडिया परिवार से आप सीधे जुड़ सकते है। जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें